Monday, May 20, 2024
HomeNationalRajasthan News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! उदयपुर-जम्मू के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन,...

Rajasthan News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! उदयपुर-जम्मू के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें कहा होगा ठहराव

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है । बता देकि रेलवे ने उदयपुर-जम्मू के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लियाहै। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04656 जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक (10 ट्रिप) संचालित होगी. यह 25 अप्रैल को सुबह 5.20 बजे जम्मू तवी से रवाना होगी और रात 11 बजे जयपुर पहुंचेगी। अजमेर में इसका समय दोपहर 1.15 बजे होगा. ट्रेन सुबह 4.15 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। इसका उदयपुर पहुंचने का समय सुबह 7.30 बजे है।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04655 उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक (10 ट्रिप) संचालित होगी। यह शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी और शाम 5.23 बजे भीलवाड़ा, शाम 7.12 बजे अजमेर और रात 9.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह अगले दिन दोपहर 3.10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।

ये होगा ट्रेन का स्टॉपेज

यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धूरी, झाकाल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मंडल, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली और राणाप्रताप नगर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 11 गरीब रथ श्रेणी के कोच और 2 पावर कार सहित 13 कोच होंगे।

Also Read:  

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular