Monday, May 20, 2024
HomeकोटाKota Student Suicide: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड...

Kota Student Suicide: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पापा के लिए लिखा ये मैसेज

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Kota Student Suicide: कोचिंग सिटी कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां कोचिंग ले रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके का पूरा मामला है। छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या की है

बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला था छात्र

बता दें कि, मृतक छात्र अभिषेक बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला था जो विज्ञान नगर में तिरूपति होटल के पास एक पीजी में रहता था। छात्र की आत्महत्या के पीछे इंजीनियरिंग क्लियर न कर पाना कारण सामने आया है। पुलिस ने छात्र को मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है।

Also Read:  Rajasthan Weather Update: राजस्थान में करवट ले रहा मौसम, जानें आने…

पीजी संचालक ने दी ये जानकारी

पीजी संचालक ने बताया कि अभिषेक को आखिरी बार एक दिन पहले देखा गया था। पिछले एक महीने से उनके परिवार से कोई नहीं आया है। कुछ दिन पहले पीजी संचालक ने अभिषेक से पढ़ाई को लेकर बात की थी। तब उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई अच्छी चल रही है। डीएसपी धर्मवीर सिंह को कमरे में पीले कागज पर लिखा सुसाइड नोट भी मिला. इसमें लिखा है- ‘पापा, हम जेईई पास नहीं कर पाएंगे, मुझमें आपसे बात करने की हिम्मत नहीं है, मैं छोड़ देता हूं।’

Also Read:  Aadhaar Card: आधार कार्ड रखने वालों को फ्री में मिल…

साथ ही पुलिस अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि छात्रा एक साल पहले जीईई और एडवांस की तैयारी के लिए कोटा आई थी। बताया यह भी जा रहा है कि छात्र आज अपने कमरे से बाहर नहीं निकला था। जिसके बाद पीजी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पीछे के दरवाजे से एंट्री ली तो कमरे में छात्र बेहोश पड़ा मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।

मौत और लापता होने के डरावने आंकड़े आए सामने

आपको बता दें कि कोटा में कोचिंग छात्रों की मौत और लापता होने के डरावने आंकड़े सामने आए हैं. इस साल अब तक 5 कोचिंग छात्र मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। लापता कोचिंग छात्र का शव 9 दिन बाद जंगल में मिला। शहर में दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

कोटा एसपी अमृता दुहन का कहना है

कोटा एसपी अमृता दुहन का कहना है, ”यह बहुत दुखद घटना है. काली बस्ती के लोग अपने कलश के साथ यहां इकट्ठा हुए थे, एक बच्चा 20-22 फीट का पाइप लेकर जा रहा था जो हाईटेंशन तार से छू गया. बचाने के प्रयास में वह बच्चा, वहां मौजूद सभी बच्चे करंट की चपेट में आ गए थे। प्राथमिकता उन्हें उचित इलाज देने की है। एक की हालत गंभीर है और वह 100% जल चुका है। जांच शुरू कर दी गई है और अगर किसी की ओर से कोई लापरवाही हुई है तो वह सामने आ जाएगी। रिपोर्ट। 25 साल की उम्र वाले बच्चे को छोड़कर बाकी बच्चे 14 साल से कम उम्र के हैं

Also Read: Dolly-Amandeep Sohi Death: Actress Dolly Sohi का Cervical cancer से निधन, कुछ घंटों पहले बहन की भी…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular