Thursday, May 9, 2024
Homeट्रेवलIndian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! राजस्थान की इन रूटों पर...

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! राजस्थान की इन रूटों पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Indian Railway: राजस्थान के रेल यत्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे की ओर यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को आराम मिलेगा।

समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल शुरू की जाएंगी।

बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन (04707/04708)

इसमें 2 सेकंड AC, 4 थर्ड AC, 12 सेकंड स्लीपर, 2 सेकंड ऑर्डिनरी क्लास, 2 गार्ड डिब्बों सहित 22 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 04707, बीकानेर-दरभंगा ट्रेन सर्विस 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक (02 ट्रिप) रविवार को बीकानेर से रवाना होकर सोमवार को दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04708, दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक (02 ट्रिप) दरभंगा से सोमवार को रात के साढ़े 11 बजे निकलकर बुधवार को 8बजकर 40 मिनट पर बीकानेर पहुचेगी।

ये ट्रेन इन स्टेशनों पर ठहराव करेगी

  • रतनगढ
  • चूरू
  • सादुलपुर
  • लोहारू
  • रेवाडी
  • दिल्ली
  • गाजियाबाद
  • मुरादाबाद
  • बरेली
  • सीतापुर
  • गोंडा
  • गोरखपुर
  • कप्तानगंज
  • घुघुली
  • पनिया हवा
  • नरकटियागंज
  • रक्सौल
  • बैरगनियां
  • जोगियारा

भगत की कोठी(जोधपुर)-बेंगलुरू भगत की कोठी (जोधपुर) (04809/04810)

इसमें 02 सेकंड AC, 04 थर्ड AC, 12 सेकंड स्लीपर, 02 सेकंड ऑर्डिनरी क्लास, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। गाड़ी संख्या 04809, भगत की कोठी-बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक (02 ट्रिप) भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन रात के साढ़े 11 बजे बेंगलुरू पहुचेगी। गाड़ी संख्या 04810, बैगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 29 अप्रैल तक (02 ट्रिप) बैगलुरू से शाम साढ़े 4 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर भगत की कोठी पहुचेगी।

ये ट्रेन इन स्टेशनों पर ठहराव करेगी

  • लूनी
  • समदडी
  • जालोर
  • मारवाड भीनवाल
  • रानीवाडा
  • धनेरा
  • भीलडी
  • पाटन
  • महेसाना
  • अहमदाबाद
  • वडोदरा
  • सूरत
  • वापी
  • बसई रोड
  • कल्याण
  • पुणे
  • सतारा
  • मिराज
  • घटप्रभा
  • बेलगावि
  • धारवाड
  • हुबली
  • हावेरि
  • राणिबेन्नुर
  • दावणगेरे
  • बीरूर
  • अरसीकेरे
  • तिपटूरू
  • तुमकुर

ये भी पढ़ें-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular