Sunday, May 19, 2024
HomeकोटाRajasthan Police: राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 236 ASP इधर से...

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 236 ASP इधर से उधर

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Police: जयपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। दरअसल 236 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए है। ज्यादातर जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तबादले हुए है। इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी किए है। बता दें कि,. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने देर रात 236 ASP के तबादले की सूची के बारे में जानकारी दी। जिसका प्रभाव माधोपुर जिले पर पड़ रहा है।

जिले के तीन ASP का तबादला

जिले के तीन ASP का तबादला किया गया है और इनकी जगह विजय सिंह मीणा को सवाई माधोपुर ASP के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि, ASP विजय सिंह मीणा ACB में ASP के पद कार्यरत थे।

दिनेश कुमार यादव को ASP बौंली के पद लगाया

वहीं बौंली ASP सीताराम प्रजापत को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभय कमाण्ड जयपुर के पद की जिम्मेदारी मिली है। इनके स्थान पर दिनेश कुमार यादव को ASP बौंली के पद लगाया है। अब तक दिनेश कुमार यादव ASP एचसीएमयू अजमेर के पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

ठीक उसी तरह राजवीर सिंह ASP महिला अपराध अनुसंधान सेल सवाई माधोपुर को जयपुर पुलिस कमीश्नरेट में लगाया है। इनकी जगह ASP धौलपुर ओमप्रकाश मीणा को ASP महिला अपराध अनुसंधान सेल सवाई माधोपुर के पद पर लगाया है। सवाई माधोपुर जिले के तीनों ASP के तबादले किए गए है। तीनों ASP की कमान नए अधिकारी को दी जाएगी।

Also Read: Railway: Railway यात्रियों के लिए खुशखबरी, 50% सस्ता हुआ पैसेंजर ट्रेनों का किराया

विधायकों की डिजायर पर तबादले

सरकार के तमाम महकमों में ताबड़तोड़ तबादलों का सिलसिला जारी है। आगामी लोकसभा चुनाव का भी इफेक्ट दिख रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकती है। जिसके चलते ही लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले और आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पहले तबादले किए जा रहे है।

Also Read:  Lord Ganesha: भगवान गणेश के 12 नाम जपने से पूरी होती…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular