Monday, May 20, 2024
Homeकाम की बातInter-Caste Marriage Scheme: इस तरह शादी की तो मिलेंगे 10 लाख, जानें...

Inter-Caste Marriage Scheme: इस तरह शादी की तो मिलेंगे 10 लाख, जानें क्या है ये सरकारी स्कीम

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Inter-Caste Marriage Scheme: जब प्यार होता है तो वो किसी की जात देखकर नहीं होता। लेकिन समाज इंटरकास्ट मैरिज की इजाजत नहीं देता। ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इंटरकास्ट मैरिज करने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल एक सरकारी स्कीम के अंदर अगर आप इंटरकास्ट मैरिज करते हैं तो उसके लिए आपके 10 लाख रुपए मिलेंगे। लेकिन इस स्कीम की कुछ शर्तें भी हैं।

डॉ. सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना

राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिसमें से 5 लाख रुपये आठ साल के लिए फिक्स डिपोसिट के तौर पर जमा किए जाएंगे और बाकी 5 लाख रुपए वर और वधु के जॉइंट अकाउंट में जमा किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 2006 में यह योजना शुरू की थी। पहले इस योजना के तहत नवविवाहित जोड़े को 50,000 रुपये दिये जाते थे। लेकिन अप्रैल 2013 में इसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया। इस योजना के तहत 75% राशि राज्य सरकार और 25% राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाती है।

योजना की शर्तें क्या हैं?

इंटरकास्ट विवाह योजना के तहत जोड़े को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। योजना की शर्तों के अनुसार-

  • लड़का या लड़की में से कोई एक अनुसूचित जाति का होना चाहिए।
  • कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, किसी भी आपराधिक मामले में दोषी नहीं ठहराया गया हो।
  • दंपत्ति की संयुक्त आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना के तहत लाभ तभी देय होगा जब आवेदन विवाह की तारीख (केवल पहली शादी) से एक वर्ष की अवधि के भीतर प्राप्त हो। आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है, जो राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • योजना के लिए आवेदन करने के लिए दंपत्ति के पास आधार कार्ड और संयुक्त बैंक खाता होना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें-Maha Shivratri 2024: महाशिवरात्री पर करें भगवान शिव के 108 नामों…

ये भी पढ़ें-Rajasthan Crime: रेप पीड़िता पर गंडासे किए 15 वार, आरोपी को…

ये भी पढ़ें-Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 236 ASP इधर से उधर

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular