Monday, May 20, 2024
Homeट्रेवलIndian Railway: IRCTC से फ्री में बुकिंग, टिकट कंफर्म होने पर ही...

Indian Railway: IRCTC से फ्री में बुकिंग, टिकट कंफर्म होने पर ही कटेंगे रुपए, जानें डिटेल्स

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Railway: आज स्मार्ट फोन के जमाने हर कोई घर बैठे ही IRCTC पर ऑनलाइन टिकट बुक कर लेता है। अगर आप भी अपना ट्रेन टिकट घर बैठे ही बुक कर लेते हैं तो ये आर्टिकल खास आपके लिए ही है। दरअसल IRCTC की एक स्पेशल सर्विस देता है। जिसके चलते आप एक तरह से फ्री में टिकट बुक कर सकते हैं। इसके तहत आपको तभी रुपए चुकाने होंगे जब आपका टिकट कैंसिल हो जाएगा। अगर आपका टिकट वेटिंग हो जाता है तो आपको इसका इंस्टैंट रिफंड मिल जाएगा।

IRCTC की खास सुविधा

भारतीय रेलवे यात्रियों को तुरंत पैसे चुकाए बिना भी टिकटों को बुक करने की सुविधा देती है। यह विकल्प केवल इंडियन IRCTC के I-Pay पेमेंट गेटवे में सक्षम है। इसमें यूजर्स के पैसे तभी कटेंगे, जब सिस्टम टिकट का PNR जनरेट कर देगा। I-Pay पेमेंट गेटवे का Autopay फीचर UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ भी काम करता है।

क्या है Autopay फीचर? 

IRCTC का अपना खुद का पेमेंट गेटवे I-Pay है। जब आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग के टाइम I-Pay से पेमेंट करते हैं तो उस दौरान आप Autopay फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैें। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक जब किसी रेलवे टिकट के लिए सिस्टम PNR नंबर जेनरेट करता है, तभी उसके अकाउंट से पैसे कटते हैं। वेटिंग में टिकट बुक करने वालों के लिए Autopay फीचर काफी हेल्पफुल है।

ऐसे यूज करें Autopay फीचर

  • इस फीचर का उपयोग करने के लिए IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाएं
  • इसके बाद अपनी ट्रेवलिंग डिटेल्स डालें
  • इसके बाद अपने ट्रेन कोच चुनें
  • अब चुने हुए ट्रेन कोच के भुगतान के लिए I-Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा और वहां पेमेंट के लिए के लिए Autopay चुनें
  • Autopay में UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में किसी एक पर क्लिक करें और डिटेल्स डालें

ये भी पढ़ें-Suhani Bhatnagar Dies: दंगल की एक्ट्रेस का निधन, दवा के कारण गई जान

ये भी पढ़ें-Government Scheme: इस सरकारी स्कीम से मिलेंगे 70 हजार रुपये, टैक्स…

ये भी पढ़ें-Paytm Payment Bank Crisis: RBI ने Paytm Payment Bank को दी…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular