Monday, May 20, 2024
Homeबड़ी खबरRajasthan New DGP: IPS उत्कल रंजन साहू बने राजस्थान के DGP, जानें...

Rajasthan New DGP: IPS उत्कल रंजन साहू बने राजस्थान के DGP, जानें इनके बारे में 

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan New DGP: राजस्थान में सरकार बदने के साथ ही अब पुलिस महकमे में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, वहीं अब राजस्थान में DGP बदल दिए गए हैं, शनिवार (10 फरवरी) को उत्कल रंजन साहू को राजस्थान के नये DGP बनाए गए हैं, ऐसे में अब प्रदेश को एक नया DGP मिल गया है, IPS उत्कल रंजन साहू राजस्थान के कार्यवाहक DGP का प्रभार सौंपा गया है, एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्कल रंजन साहू को 2 साल के लिए पद पर नियुक्ति की गई है।

आपको बता दें कि उत्कल रंजन साहू से पहले प्रदेश के DGP उमेश मिश्र थे, दिसंबर में DGP उमेश मिश्र के VRS लेने के बाद उत्कल रंजन साहू को कार्यवाहक DGP बनाया गया था, दरअसल उमेश मिश्र का अभी 1 साल का कार्यकाल बचा हुआ था, लेकिन उन्होंने पहले ही VRS ले लिया, जो मंजूर कर लिया गया है, उमेश मिश्र को अशोक गहलोत के पसंदीदा अफसरों में गिना जाता था, उमेश मिश्र 27 अक्टूबर 2023 को राजस्थान के DGP नियुक्त किए गए थे।

कौन हैं नए DGP? 

राजस्थान के कार्यवाहक DGP उत्कल रंजन साहू 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं, जो उड़ीसा के रहने वाले हैं, उत्कल रंजन साहू का जन्म 20 जून 1964 को उड़ीसा में हुआ था, उत्कल रंजन साहू (इंजीनियरिंग जियोलॉजी) मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी किया है और DGP के पद पर नियुक्त किए जाने से पहले राजस्थान में होमगार्ड के DG पद पर काम कर रहे थे, सबसे पहले 1991 में उत्कल रंजन साहू जोधपुर पूर्व में सहायक SP के तौर पर काम किया है, धौलपुर में 1994 में SP बनाया गया, बाड़मेर में 1995 में SP बने, हनुमानगढ़ में 98 में SP रहे और सीकर में 99 SP पद पर काम किया है, उसके बाद बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा में भी SP रहे हैं, उसके बाद कई जगहों पर बड़ी पोस्टिंग मिली है, इन्हें 2005 में पुलिस मेडल और 2017 में राष्ट्र्पति पुलिस मेडल मिल चुका है।

ये है चुनौती?

अपराध पर लगाम लगाना इस समय राजस्थान सरकार और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है, यहां पर लगातार उसी पर काम किया जा रहा है, ऐसे में साहू के लिए बड़ी प्राथमिकता में अपराध कंट्रोल ही है।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular