Monday, May 20, 2024
Homeसरकारी नौकरियांGovt Jobs 2024: राजस्थान में निकली सैंकड़ों पदों पर भर्ती, ऐसे करें...

Govt Jobs 2024: राजस्थान में निकली सैंकड़ों पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Govt Jobs 2024: सरकारी नौकरी पाने का ख्वाब देखने वाले उम्मीदवारों का सपना अब पूरा होगा। बता दें कि राजस्थान में 300 पदों पर भर्ती निकली है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन, आरपीएससी ने लाइब्रेरियन ग्रेड II पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। भर्ती अभियान संगठन में 300 पदों की भर्ती करेगा। पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो रही है। 20 मार्च तक पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

योग्यता

इन पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदनकरना चाहते हैं, उनके पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा भी अनिवार्य है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन पदों में भर्ती के लिए एक चयन प्रक्रिया को भी पार करना होगा। चयन प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी। 400 अंकों की परीक्षा में 2 पेपर होंगे। हर एक पेपर में 200 नंबरों के सवाल होंगे। पेपर देने के लिए 2 घंटे का समय रहेगा

आवेदन शुल्क

सामान्य शुल्क (यूआर)/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) वालों के लिए 600 रूपए है। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस दिव्यांग वाले उम्मीदवारों के लिए 400 रूपए शुल्क राशि है। ये भुगतान आपको
ऑनलाइन माध्यम देना होगा।

Also Read: 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular