Thursday, May 9, 2024
Homeराजस्थानRajasthan News: राजस्थान में इन रूटों पर बंद हुई रोडवेज बसें, जानें...

Rajasthan News: राजस्थान में इन रूटों पर बंद हुई रोडवेज बसें, जानें वजह

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में अलवर डिपो में 18 बसों का संचालन सोमवार से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी बसें 10 साल पुरानी थीं और इनकी फिटनेस भी 31 मार्च को खत्म हो गई थी। बसों के संचालन में कमी के चलते कई रूटों पर बसों की कमी हो रही है। जिसके बाद डिपो ने जयपुर मुख्यालय से नई बसों की मांग की है।

इन वाहनों को चलने की अनुमति नहीं

अलवर डिपो में 103 बसें मौजूद हैं, जिनमें से 20 गाड़ियां अनुबंधित हैं। रोडवेज की 83 बसों में से 36 बसें 10 साल पुरानी हैं। ये बसें 10 लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं। एनसीआर के नियमों के मुताबिक अलवर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चलने की अनुमति नहीं है।

करीब 56 बसों का रजिस्ट्रेशन रद्द

ऐसे में परिवहन विभाग ने अलवर और मत्स्य नगर डिपो की करीब 56 बसों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। फिलहाल इन बसों का फिटनेस सर्टिफिकेशन चल रहा है। 31 मार्च को अलवर डिपो की 18 बसों की फिटनेस खत्म हो गई है। जिसके चलते 1 अप्रैल से इन बसों का संचालन बंद कर दिया गया।

ये रूट हुए प्रभावित

अलवर डिपो की 18 बसों का संचालन बंद होने से 10 रूटों पर संचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें

  • अलवर से लक्ष्मणगढ़
  • अलवर से खेरली
  • अलवर से भरतपुर
  • अलवर से मथुरा
  • अलवर से राजाखेड़ा
  • अलवर से महवा
  • अलवर से कोटा
  • अलवर से फिरोजपुर झिरका
  • अलवर से फिरोजाबाद
  • अलवर से बरेली रूट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular