Sunday, May 19, 2024
Homeराजस्थानRajasthan Crime: ट्रक से आधी रात को आ रहीं थी अजीब आवाजें,...

Rajasthan Crime: ट्रक से आधी रात को आ रहीं थी अजीब आवाजें, तिरपाल हटाने पर मिला कुछ ऐसा कि सब रह गए भौंचका

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Crime: राजस्थान के चित्तौडगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां गांव के रहने वाले कुछ युवको में मिलकर सैंकड़ों गायों की जान बचाई है। हालांकि तिरपाल से ढके होने के कारण दम घुटने से कई गायों की पहले ही मौत हो चुकी थी। ये राजस्थान में गौ  की सबसे बड़ी घटना है।

ट्रक से आ रही थी अजीब आवाज

मामला शंभूपुरा इलाके से गुजरने वाले हाईवे के पास शंभूपुरा थाना इलाके का है। हाइवे खड़े कुछ ट्रक के पास से गुजर रहे एक युवक को ट्रक से आ रही गायों की आवाज सुनाई दी। आवाजें ऐसी थीं जैसे गायों को बहुत दर्द हो रहा हो। उसने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया। इसी बीच जब ट्रक ड्राइवरों को शक हुआ तो वह अपने ट्रक चलाने लगे। कुछ देर बाद गांवों से कई लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने ट्रक ड्राइवरों को घेरा और हाईवे जाम कर दिया।

600 गायों की हो रही थी तस्करी 

दरअसल, छह सौ गायों को एक साथ बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। तिरपाल से ढके होने की वजह से कई गायों की दम घुटने से मौत हो चुकी है। हालांकि लोग बची हुई गायों की जान बचाने में सफल हुए। मौके पर 30 ट्रक खड़े मिले जबकि 20 ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर चले गए। करीब पंद्रह किलोमीटर दूर उन्हे पकड़ लिया गया। लगभग 50 ट्रकों से 600 गायों को आजाद कराया गया है। थाने पर ट्रकों की कतार लगी हुई है। कुछ ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कई भाग गये हैं।

ये भी पढ़ें-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular