Monday, May 20, 2024
Homeफेस्टिवलBhai Dooj 2023: जानें भाई दूज के लिए क्या आवश्यक सामाग्री और...

Bhai Dooj 2023: जानें भाई दूज के लिए क्या आवश्यक सामाग्री और मंत्र

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर बहनें अपने प्यारे भाई के माथे पर तिलक लगाती है। इस दिन वे अपने भाई की लंबी उम्र तथा अच्छे स्वास्थ की मनोकामना करती है। आज 15 नवंबर को पूरे भारत में भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहे है। ऐसे में तिलक करते समय आपकी थाली में प्रयाप्त सामाग्री होना अनिवार्य है। आइए हम आपको बताते है की तिलक के दौरान कीस सामाग्री का होना जरुरी है।

भाई दूज की सामाग्री:

  • आरती का थाल
  • धूप
  • टीका
  • ज्योत
  • चावल या अक्षत
  • मिठाई
  • नारियल
  • घी
  • लकड़ी की चौकी
  • सिर को ढंकने के लिए चूनरी या रुमाल
  • गोला या सूखा नारियल

भाई दूज मंत्र

गंगा पूजे यमूना को, यमी पूजे यमराज को, समुद्रा पूजे कृष्ण को,
गंगा यमूना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े।

ये भी पढ़े-  Aaj Ka Rashifal: आज का दिन हो सकता है आपके लिए खुशमय, जानें अपना राशिफल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular