Monday, June 3, 2024
Homeऑटो / टेकWhatsApp Group Calling: वॉट्सऐप का नया शानदार फिचर! जानें कैसे है आपके...

WhatsApp Group Calling: वॉट्सऐप का नया शानदार फिचर! जानें कैसे है आपके लिए फायदेमंद

- Advertisement -

India News,(इंडिया न्यूज), WhatsApp Group Calling: वॉट्सऐप आज के समय की हमारी जरूरत बन चुकी है। जहां आज के समय में वॉट्सएप के बीना काम मुश्किल होने लगता है। तो वहीं वॉट्सएप भी लगातार अपने यूजर्स के सहुलियत के लिए दिन-प्रतिदिन नए-नए अपडेट करता रहता है। जिसके बाद वॉट्सएप ने एक और नया अपडेट जारी किया है। जिसके बाद अब आप 31 पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप ऑडियो कॉल कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, वॉट्सऐप ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए नया ऐप अपडेट जारी किया है जो उन्हें 31 पार्टिसिपेंट्स तक ग्रुप कॉल शुरू करने की अनुमति देगा। इससे पहले इसकी संख्या 15 थी। जिसके बाद अब कंपनी ने अब इस सीमा को बढ़ाकर 31 पार्टिसिपेंट्स तक कर दिया है।

जानिए कैसे ग्रुप कॉल शुरू

1. वह ग्रुप चैट खोलें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
2. स्क्रीन के टॉप पर वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें।
3. पुष्टि करें कि आप ग्रुप को कॉल करना चाहते हैं।
4. यदि आपके ग्रुप में 32 या उससे कम पार्टिसिपेंट्स हैं, तो कॉल तुरंत शुरू हो जाएगी।
5. एक बार जब आप पार्टिसिपेंट्स का चयन कर लें, तो कॉल शुरू करने के लिए वीडियो कॉल या वॉयस कॉल बटन पर टैप करें।
6. WhatsApp पर खास चैट्स को कर सकेंगे अब लॉक

ये अपडेट है खास

इसके साथ ही वॉट्सऐप एक और शानदार फीचर्स लाने वाला है। बता दे कि, वॉट्सएप अपने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नए फीचर को रोलआउट करने जा रही है। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए चैट लॉक को पेश किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पर्सनल चैट को लॉक कर पक्की सुरक्षा में रख सकेंगे। अब कोई चाह कार भी आपकी पर्सनल चैट नहीं पढ़ सकेगा।

ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: चित्तोड़गढ़ में BJP नेता ने अपने ही पार्टी विधायक पर चलाया शब्दों का वार ,जानें पूरा मामला

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular