India News ( इंडिया न्यूज ) IPL 2024 schedule: भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों का इमोशन जुड़ा हुआ है। भारत के क्रिकेट प्रेमी प्लेयरों को भगवान का दर्जा देते है। इंटरनेशनल मैच के साथ – साथ लोगों में आईपीएल (Indian Premier League) का भी काफी क्रेज रहता है। सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस बार के आईपीएल मैच के डेट का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है।
View this post on Instagram
IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे। बता दें कि सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। वहीं 2014 में आम चुनाव की वजह से शुरूआती मुकाबले यूएई में खेले गए थे। जबकि 2019 में चुनाव होने के बावजूद टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में आयोजित किया गया था। बता दें कि आईपीएल का फाइनल 26 मई तक होने की संभावना है, क्योंकि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेले जाने हैं।
बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच शाम 6.30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं अभी तक केवल 21 मैचों का शेड्यूल ही जारी किया गया है। बता दें कि चेन्नई की टीम नौवीं बार IPL के सीजन का पहला मैच खेलने जा रही है। उससे पहले टीम ने 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 का पहला मैच खेला है।
Also Read: Sania Mirza: तलाक के बाद सानिया को मिल गया कोई खास! डेट पर आईं नजर
Also Read: Mustafizur Rahman: इस स्टार खिलाड़ी के सिर पर लगी बॉल, खून से लथपथ तेज गेंदबाज