इंडिया न्यूज, जयपुर:
Yuzvendra Chahal in Jaipur : भारतीय क्रिकेट टीम का इस पूरे साल शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। वहीं इस साल भारतीय खिलाडियों को आईपीएल भी खेलना है। वहीं अब भारतीय टीम श्री लंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। इसी बीच भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल की तैयारी के लिए जयपुर पहुंंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि चहल यहां क्वारैटाइन होने के बाद राजस्थान रायल्स टीम के साथ पै्रक्टिस सेशन में हिस्सा लेगें। इसकी जानकारी चहल ने ट्वीट कर दी। इस ट्वीट में चहल ने राजस्थान रॉयल्स की पिंक टी-शर्ट पहन ‘जब वी मेट’ लिखा है। (Yuzvendra Chahal in Jaipur)
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 3, 2022
आईपीएल 2022 के आक्शन में युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं इससे पहले चहल विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा थे। वहीं चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होनें अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में मुंबई इंडियंस की तरफ से की थी।
हालांकि इस दौरान उन्हें कोई पहचान नहीं मिल सकी। वहीं इसके तीन साल बाद चहल साल 2014 से विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का हिस्सा बने। वहीं अब चहल अपने आईपीएल करियर की तीसरी फ्रैंचाइजी राजस्थान रायल्स का हिस्सा हैं। चहल ने अपने इस आईपीएल करियर में 114 मैचों खेले हैं। जिसमें उनके नाम 139 विकेट हैं।
Also Read : India Won 1st Match of Davis Cup भारत की डेविस कप में शानदार शुरुआत, पहले मैच में की जीत हासिल