India News (इंडिया न्यूज़), World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को भारत की मेजबानी में खेले जा रहे तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है, चेन्नई केMA चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है, इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर पहला उलटफेर किया था, इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था.,अब अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है।
Afghanistan overhaul the Pakistan total to garner their second #CWC23 win 👊#PAKvAFG 📝: https://t.co/XeV2Oh7vAu pic.twitter.com/fr0jA3ctb8
— ICC (@ICC) October 23, 2023
बाबर आजम की कप्तानी वाली मैच में पाकिस्तानी टीम ने 283 रनों का टारगेट दिया था, इसके जवाब में अफगानी टीम ने बस 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया, टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर धांसू शुरुआत दी, जादरान ने 113 गेंदों पर 87 और गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।
Read more: Rajasthan Election 2023 : अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर हमला,…