Sunday, July 7, 2024
Homeस्पोर्ट्सWorld Cup Final: दिग्गजों ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, ट्विट कर...

World Cup Final: दिग्गजों ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला, ट्विट कर कही ये बातें

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), World Cup Final: कल यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में INDvsAUS वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जहां टीम इंडिया ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दीखाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया द्वारा इंडियन टीम को 6 विकेट से हराया गया। जिसके बाद मायूस हुई टीम का हौसला बढ़ाने के लिए कई दिग्गज और बड़े सितारों ने ट्वीट कर उन्हें आश्र्वासन दिया। वर्ल्ड कप के इस टूर्नोमेंट में टीम इंडिया कल से पहले के सभी मैचों में जीत हासिल करी। परंतु उनकी इस हार से फैंस भी काफी दुखी हुए। इस के बाद मेन इन ब्लू का जोश का कायम रखने के लिए बड़े नेता, बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी के बड़े सेलेब्स सभी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल चीम के लिए अपना प्यार दर्शाया।

पीएम ने की हौसलाफजाई

पीएम मोदी ने मेन इन ब्लू के लिए ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने लिखा कि ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’

राहुल गांधी ने किया पोस्ट 

“जीतें हो या हारें, हम आपसे प्यार करते हैं”; राहुल गांधी ने टीम के लिए एक्स पर पोस्ट डाल लिखा, ‘टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया! जीतें या हारें – हम आपसे किसी भी तरह से प्यार करते हैं और हम अगला भी जीतेंगे। विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई।’

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ट्वीट कर दिया आश्र्वासन 

शाहरुख खान ने मैच के बाद लिखा, “भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से खेला वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार जज्बा और दृढ़ता दिखाई। यह एक खेल है और इसमें हमेशा एक या दो दिन बुरे होते हैं। दुर्भाग्य से आज ऐसा हुआ…लेकिन क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को धन्यवाद…आप पूरे भारत में बहुत खुशी लाते हैं। प्यार और इज़्ज़त। आप हमें एक गौरवान्वित राष्ट्र बनाते हैं।”

रितेश देशमुख ने भी डाला पोस्ट 

“हम आपसे प्यार करते हैं, हम आपके साथ खड़े हैं, हमें आप पर गर्व है #टीमइंडिया”

करण कुंद्रा ने भी जताया प्यार

करण कुंद्रा ने ट्वीट कर लिखा ‘आप कुछ जीतते हैं, कुछ सीखते हैं..! हमेशा के लिए #टीमइंडिया, हमेशा के लिए नीला!! #INDvsAUS’

ये भी पढे- World Cup Final: विराट के आउट होते ही निराश हुई अनुष्का, तस्वीरे आई सामने

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular