Thursday, July 4, 2024
Homeस्पोर्ट्सIND vs SL T20 Series भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर...

IND vs SL T20 Series भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ श्री लंका का यह स्टार स्पिन गेंदबाज

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, जयपुर:

IND vs SL T20 Series : भारत और श्री लंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरु होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच भारतीय समय अनुसार आज शाम 7:00 बजे खेला जाना है। वहीं इस सीरीज से पहले श्री लंका को एक बड़ा झटका लगा है। श्री लंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा को कोरोना पॉजीटिव होने की वजह से श्रृखंला से बाहर होना पड़ा हैं। वनिंदु हसरंगा एक बेहतरनी स्पिनर है। ऐसे में श्री लंका को उनकी कमी खल सकती है।

हसरंगा दोबारा कोरोना संक्रमित (IND vs SL T20 Series)

SL's best spinner out from the squad

श्रीलंका क्रिकेट ने एक रिलीज में कहा, कोरोना पॉजीटीव होने की वजह से आइसोलेशन में रह रहे हसरंगा दोबारा फिर संक्रमित पाए गए हैं।  22 फरवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किया गया था। हसरंगा को प्रथम बार 15 फरवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में कोरोना संक्रमित पाया गया था, जब श्रीलंका की टीम आस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टी20 श्रृखंला खेल रही थी। प्लेयर को कैनबरा से मेलबर्न भेज दिया गया है और जब तक वो ठीक नहीं हो जाते वे आइसोलेशन में ही रहेंगे।

RCB ने 10.75 करोड़ में खरीदा (IND vs SL T20 Series)

SL's best spinner out from the squad

लेग स्पिनर हसरंगा को  RCB ने पिछले सप्ताह बेंगलुरु में आइपीएल 2022 नीलामी में 10.75 करोड़ की रकम में खरीदा था। भारतीय टीम पिछले वर्ष जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे पर गई थी। तब इस 24 साल के स्पिनर गेंदबाज ने बेहतर प्रदर्शन किया था। दूसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे और टी-20 श्रृखंला में 7 विकेट झटकाए थे। उस सीरीज के आखिर में, हसरंगा आइसीसी टी-20 बालिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे।

श्री लंका सीरीज का शेड्यूल (IND vs SL T20 Series) 

  • 24 फरवरी
    पहला टी-20 (लखनऊ)
  • 26 फरवरी
    दूसरा टी-20 (धर्मशाला)
  • 27 फरवरी
    तीसरा टी-20 (धर्मशाला)
  • 4 से 8 फरवरी
    पहला टेस्ट (मोहाली)
  • 12 से 16 फरवरी
    दूसरा टेस्ट (D/N) (बैंगलोर)

भारत की टी-20 टीम (IND vs SL T20 Series)

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

श्री लंका की टी-20 टीम (IND vs SL T20 Series)

कामिल मिशारा (wk), दासुन शनाका (c), पथुम निसानका, दनुष्का गुणथिलका, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, जेनिथ लियानागे, आशियान डेनियल, शिरान फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो

Also Read : IND vs SL Series 2022 श्री लंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए ये दो भारतीय खिलाड़ी

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular