इंडिया न्यूज, जयपुर:
IND vs SL Series 2022 : भारत और श्री लंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टी20सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होने जा रही है वहीं 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से शुरू होगी। श्री लंका के खिलाफ इस खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और आलराउडंर शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। वहीं इस सीरीज से रविंद्र जडेजा व टी-20 सीरीज में संजू सैमसन वापसी करने जा रहे हैं।
लेकिन सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। कल देर रात दीपक चाहर के चोट के चलते सीरीज से बाहर होने की खबर सामने आई थी। वहीं आज सूर्या कुमार यादव भी हाथ की चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडिज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में इन दोनों खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
मौजूदा समय में भारत के मिडिल आर्डर की रीढ़ ही हड्डी बन चुके सूर्या कुमार यादव श्री लंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में हाथ पर चोट लगी थी। इससे पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं
और अब सूर्या कुमार यादव भी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। सूर्या के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और यह कब तक ठीक होगा, इसकी अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है।
इस चोट से उबरने के लिए अब दीपक चाहर एनसीए जाएंगे। दीपक चाहर ने टीम के बायो बबल को छोड़ दिया है और वो एनसीए के लिए रवाना हो चुके हैं। दीपक चाहर एनसीए में लगभग 5 से 6 हफ्ते तक रिहैब करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में दीपक पूरे 2 ओवर भी नहीं फेंक पाए थे। उन्हें अपने दूसरे ओवर की 5वीं गेंद फेंकने के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद वें दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं आए।
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।