इंडिया न्यूज, जयपुर:
Steve Smith Score Fastest 8000 Test Runs : आस्ट्रेलिय और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया है। स्टीव स्मिथ ने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 7 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर में 8000 रन पूरे कर लिए। इसके वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने यह रिकार्ड अपने नाम करने के लिए 151 पारियां ली। इससे पहले सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड श्री लंका के विकेटकीपर कुमार सांगाकारा के नाम था। उन्होनें 152 पारियों में 8000 टेस्ट रन पूरे किये थे।
स्टीव स्मिथ ने लाहौर टेस्ट की दूसरी पारी में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किये और इस मुकाम को उन्होंने महज 151 पारियों में हांसिल किया। इस मामले में स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार सांगाकारा के रिकॉर्ड को तोडा।
कुमार सांगाकारा ने 152 टेस्ट पारियों में 8000 रन पूरे किये थे। लेकिन अब उनसे आगे स्टीव स्मिथ आ गए हैं। स्टीव स्मिथ अब तक 85 टेस्ट मैचों की 151 पारियों में 59.77 के औसत से 8010 टेस्ट रन बना चुके हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। लाहौर टेस्ट में सांगाकारा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए स्टीव स्मिथ को 66 रन बनाने थे। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 59 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए।(Steve Smith Score Fastest 8000 Test Runs)
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकी पोंटिंग, एलन बोर्डर, स्टीव वॉ, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडेन और मार्क वॉ यें 6 खिलाड़ी 8000 टेस्ट रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन रिकी पोंटिंग (13378) ने बनाए हैं।
इसके बाद इस लिस्ट में एलन बोर्डर (11174), स्टीव वॉ (10927), माइकल क्लार्क (8643), मैथ्यू हेडेन (8625) और मार्क वॉ (8029) का नाम आता है। भारत के लिए सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 154 पारियों में अपने 8000 टेस्ट रन पूरे किये थे। (Steve Smith Score Fastest 8000 Test Runs)
He's knocked off some of the greatest names in Test history! #PAKvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 24, 2022
151 पारी
152 पारी
154 पारी
157 पारी
158 पारी
Also Read : COD Mobile Redeem Code Today 25 March 2022