Thursday, July 4, 2024
Homeस्पोर्ट्सShubman Gill In T20: शुभमन गिल के लिए शुभ नही है टी-20?...

Shubman Gill In T20: शुभमन गिल के लिए शुभ नही है टी-20? जानें क्या हैं आंकड़े

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Shubman Gill In T20: आने वाले समय में भारत के भविष्य माने जाने वाले ओपनर शुभमन गिल अब टीम इंडिया के नियमित ओपनर बन चुके हैं। वर्ल्ड कप के साथ बीते कुछ समय में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया है। अब तीनों फॉर्मेट में उन्हें बतौर ओपनर ही तरजीह दी जा रही है। लेकिन शुभमन गिल के नजरिए से अब तक टी-20 फॉर्मेट उम्मीद के मुताबिक नही गुजरी है।

क्या हैं टी-20 के आंकड़े

बता दें कि जनवरी 2023 में शुभमन गिल ने टी-20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 12 पारियों में उन्होंने 27.63 की औसत से 304 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.45 रहा है। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 1 शतक और 1 आर्धशतक निकले हैं और उनका बेस्ट स्कोर 126 रन नॉट आउट रहा है।

रुतुराज के उपर दिया गया शुभमन को मौका

शुभमन गिल ने टी-20 में अब तक 12 पारी खेली है लेकिन इस फॉर्मेट में उन्होने इतना अच्छा प्रदर्शन नही किया है जितना उन्होंने वनडे में किया है। दक्षिण अफ्रिका से खेले गए मुकाबले में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। उन्हें इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ के उपर चुना गया था। वहीं गायकवाड़ अभी बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 मुकाबले में शतक भी जड़ा था। फिर भी इनके उपर गिल को चुना गया।

Also Read: New Baby Crying: आखिर नवजात बच्चों की आंख से क्यों नही आते आंसू, हैरान कर देगा इसका कारण

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular