Thursday, July 4, 2024
Homeस्पोर्ट्सSaurabh Chaudhary Won Gold Medal in ISSF World Cup फाइनल में 6...

Saurabh Chaudhary Won Gold Medal in ISSF World Cup फाइनल में 6 राउंड तक थे पीछे, फिर वापसी कर जीता गोल्ड

- Advertisement -

Saurabh Chaudhary Won Gold Medal in ISSF World Cup

इंडिया न्यूज, जयपुर:

Saurabh Chaudhary Won Gold Medal in ISSF World Cup : मिस्र में चल रही आईएसएसएफ वर्ल्डकप में भारत के सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। सौरभ चौधरी(Saurabh Chaudhary) ने टोक्यो ओलिंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था। सौरभ चौधरी केवल 19 साल के हैं।

उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से मात दी। वहीं तीसरे नंबर पर रूस के आर्टेम चेनौर्सोव रहे। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि यूक्रेन-रूस वॉर की वजह से रूस का झंडे को नहीं दिखाया गया।

सौरभ का फाइनल तक का सफर

सौरभ चौधरी ने क्वालिफिकेशन राउंड में ही अपने शानदार प्रदर्शन की शुरुआत कर दी थी। और 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वॉलिफिकेशन राउंड सौरभ तीसरे स्थान पर रहे। और 585 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इसके बाद सेमीफाइनल में भी सौरभ का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और 38 अंकों के इस दौर में वह टॉप पर रहे। हालांकि फाइनल में सौरभ की शुरूआत अच्छी नहीं रही और वह 6 राउंड तक पीछे रहे। वहीं इसके बाद उन्होंने शादनार वापसी की और 9वें राउंड में शीर्ष पर पंहुच गए। और उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया।

Also Read : Virat Kohli 100th Test Match 50% दर्शकों के बीच खेलेगें विराट अपना 100वां टेस्ट

Connect With Us : TwitterFacebook

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular