India News (इंडिया न्यूज़)IPL 2023: आईपीएल में गुरुवार, 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होगा। तो वहीं, राजस्थान में बुधवार, 26 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिससे मैच के दौरान मौसम मजा किरकिरा कर सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार, 26 अप्रैल को हाड़ौती अंचल, जैसलमेर, भीलवाड़ा में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। तो वहीं बादल लगभग पूरे प्रदेश में छाए रहे। गुरुवार, 27 अप्रैल को जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि 28 से 30 अप्रैल तक सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहेगा।
राजस्थान और चेन्नई के बीच पिछले छह मैचों में राजस्थान रॉयल्स की ही जीत हुई है। दोनों के बीच खेले गए पिछले छह मैचों में से राजस्थान ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि चेन्नई टीम ने सिर्फ एक ही मैच में जीत हासील की है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन खेले गए मुकाबले में रॉयल्स ने चेन्नई को तीन रन से हराया था। अब रॉयल्स की नजरें चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी।