इंडिया न्यूज, जयपुर:
Pink Ball Test IND vs SL 2022 : भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की थी। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च यानि कल से बेंगलुरू में खेला जाएगा। ये टेस्ट डे-नाइट होगा, जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारत के लिए ये चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इससे पहले खेले गए 3 डे-नाइट मैचों में से भारत को 2 में जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। (Pink Ball Test IND vs SL 2022)
भारत ने पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान पर खेला था। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हराया था। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार 136 रनों की पारी खेली थी। वे पिंक बाल टेस्ट (Pink Ball Tests) में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने थे।
भारत के लिए दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच अच्छा नहीं रहा था और आस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अपने तीसरे डे-नाइट मैच में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था।
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले सीरीज के दुसरे टेस्ट मैच में भारत के लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर एक्शन पटेल की टीम में वापसी तय मानी जा रही है। अक्षर पटेल अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर होकर ही टीम में वापी कर रहे हैं।
अक्षर पटेल को कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्हें जयंत यादव की जगह प्लेइंग-11 में भी शामिल किया जा सकता है, क्योंकि पिंक बॉल के साथ उनके आंकड़े लाजवाब हैं। (Pink Ball Test IND vs SL 2022)
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 11 March 2022