इंडिया न्यूज़, जयपुर:
MI vs DC Match Preview : कल यानि 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है। वहीं आज आईपीएल के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाँएगे। इसमें से पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें चाहेंगीं कि वे अपने इस आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ करे। इस मैच में दिल्ली की टीम को अपनी प्लेइंग-11 चुनने में दिक्क्त हो सकती है। क्योंकि दिल्ली की टीम के कुछ विदेशी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।
जिसमें डेविड वार्नर और मिचेल मार्श जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं मुंबई की टीम में भी सूर्यकुमार यादव चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। दोनों ही टीमों को अपनी प्लेइंग-11 चुनने में माथापच्ची करनी पड़ सकती है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार 3:30 बजे शुरू होगा।
आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों में दिल्ली की टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि दिल्ली के 5 विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग-11 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। जिसमें डेविड वार्नर और मिचेल मार्श तो पाकिस्तान दौरे पर हैं और शुरूआती 3 या 4 मैच मिस कर सकते हैं।
लुंगी एनगिडी और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान वनडे सीरीज के बाद हाल ही में भारत पहुंचे हैं और क़्वारंटीन में है। इसी के कारण वें आईपीएल का पहला मैच ही मिस करेंगे। वहीं एनरिक नोर्खिया ने चोट की वजह से पिछले 6 महीने से कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। इसलिए इस मैच में उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा है। चोट के कारण वें भी शुरूआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। (MI vs DC Match Preview)
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, अमनमोलप्रीत सिंह/डेवॉल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, संजय यादव, टायमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन और जसप्रीत बुमराह
पृथ्वी शॉ, टिम शिफर्ट, केएस भरत/मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी/चेतन साकरिया
Also Read : COD Mobile Redeem Code 27 March 2022