इंडिया न्यूज़, IPL 2022 में आज 61वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भी इस सीजन में ये दोनों टीमें एक दूसरे के आमने- सामने हो चुकी है। जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने जीत हांसिल की थी।
उस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। लेकिन इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत हांसिल करना चाहेगी। अगर कोलकाता की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है, तो वह प्लेऑफस में पहुँचने की अपनी उमीदों को भी जिन्दा रखेगी और हैदराबाद से मिली पिछली हार का बदला भी ले लेगी।
हालांकि इन दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद जरूरी है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने का पूरा प्रयास करेंगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें : पूर्व भारतीय खिलाड़ी Madan Lal ने केकेआर के CEO पर किया तीखा हमला, बोले- टीम का फैसला कोच और कप्तानों का काम, सीईओ का नहीं