इंडिया न्यूज़, जयपुर:
IPL 2022 में आज 40वां मुकाबला खेला जायेगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस सीजन में यह इन दोनों टीमों दूसरी बार एक दूसरे के सामने होंगी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने बाजी मारी थी।
हैदराबाद की टीम ने उस मुकाबले में आसानी से जीत हांसिल की थी। गुजरात टाइटंस को हैदराबाद ने उस मैच में 8 विकेट से मात दी थी। गुजरात टाइटंस की टीम अब तक इस आईपीएल में 1 ही मुकाबला हारी है और वो इसी टीम के खिलाफ।
हालांकि यें दोनों ही टीमें इस साल काफी अच्छी लय में हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने इस सौं में अपने पहले 2 मुकाबले जरूर हारे थे, लेकिन अब उनकी टीम भी जीत के रथ पर सवार है और उसके बाद से लगातार 5 मुकाबले जीत चुकी है।
इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें : Garena Free Fire Redeem Code Today 27 April 2022