इंडिया न्यूज़, जयपुर:
IPL 2022 का 34वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराकर इस मैच में उतरेगी। दिल्ली की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में हैं और
लगभग हर मैच में दिल्ली को ताबड़तोड़ शुरुआत दे रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर को हराकर यहाँ पहुंची है। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर भी इस साल कमाल की फॉर्म में हैं और
अब तक आईपीएल 2022 में 2 शतक जड़ चुके हैं। इसलिए इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
आईपीएल में यें दोनों टीमें अब तक कुल 24 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 12-12 मुकाबले जीते हैं। अब देखना यह होगा कि आज का मुकाबला जीतकर कौन सी टीम आगे निकलती है।
इन दोनों ही टीमों के पास काफी विस्फोटक खिलाड़ी हैं, जो कभी मैच का रूख पूरी तरह बदलने की क्षमता रखते हैं। इसलिए दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हल्के में नहीं ले सकती। दर्शकों को इन दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है।
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (C/WK), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (C/WK), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, आर अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें : Garena Free Fire Max के आज के कॉड्स को करें रिडीम और पाएं आकर्षक रिवार्ड्स