इंडिया न्यूज, जयपुर:
IPL 2022 DC Schedule : आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल द्वारा जारी कर दिया गया है। इस बार आईपीएल में 2 नई टीमें शामिल की गई हैं। जिसके चलते इस बार आईपीएल के इतिहास में पहली बार 10 टीमें आईपीएल में हिस्सा लेंगी। इन 10 टीमों को दो ग्रुप्स बांटा गया है। ये सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी।
इस साल आईपीएल के सभी मैच सिर्फ 3 शहरों में खेले जाएगें। वहीं लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में आयोजित होगें। और नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 में लीग मैचेस और नॉकआउट मैचेस को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल में 10 टीमें होने के बाद भी सभी टीमें पहले ही तरह लीग स्टेज में 14 मुकाबले ही खेलेगी। जिसमें एक टीम 5 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेंगी और बाकी 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी।
पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़)
डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़)
अश्विन हेब्बर (20 लाख)
सरफराज खान (20 लाख)
मंदीप सिंह (1.10 करोड़)
रोवमैन पॉवेल (2.80 करोड़)
यश धुल (50 लाख)
ऋषभ पंत (16 करोड़)
केएस भारत (2 करोड़)
टिम सीफर्ट (50 लाख)
अक्षर पटेल (9 करोड़)
मिचेल मार्श (6.50 करोड़)
शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़)
कमलेश नागरकोटी (1.1 करोड़)
ललित यादव (65 लाख)
रिपल पटेल (20 लाख)
प्रवीण दुबे (50 लाख)
विकी ओस्तवाल (20 लाख)
एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)
मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़)
कुलदीप यादव (2 करोड़)
खलील अहमद (5.25 करोड़)
चेतन सकारिया (4.2 करोड़)
लुंगी नगीदी (5o लाख)
टोटल खिलाड़ी: 24
Also Read : IPL 2022 RCB Schedule जाने कब – कब है आपकी फेवरेट टीम आरसीबी के मैच