इंडिया न्यूज़, Sports News: IPL 2022 का आज 62वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। वहीं इससे पहले भी इस सीजन में दोनों टीमें एक-दूसरे से भीड़ चुकी है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत मिली थी।
उस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। लेकिन इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत हांसिल करना चाहेगी। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच को जीतती है, तो वह गुजरात टाइटंस से मिली पिछली हार का बदला भी ले लेगी। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन शानदार लय में है।
गुजरात टाइटंस प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। अगर गुजरात इस मैच को जीतती है, तो टॉप 2 में उनकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में की मौत