इंडिया न्यूज, जयपुर:
IPL 2022 CSK Schedule : आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल द्वारा जारी कर दिया गया है। इस बार आईपीएल में 2 नई टीमें शामिल की गई हैं। जिसके चलते इस बार आईपीएल के इतिहास में पहली बार 10 टीमें आईपीएल में हिस्सा लेंगी। इन 10 टीमों को दो ग्रुप्स बांटा गया है। ये सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी।
इस साल आईपीएल के सभी मैच सिर्फ 3 शहरों में खेले जाएगें। वहीं लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में आयोजित होगें। और नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 में लीग मैचेस और नॉकआउट मैचेस को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल में 10 टीमें होने के बाद भी सभी टीमें पहले ही तरह लीग स्टेज में 14 मुकाबले ही खेलेगी। जिसमें एक टीम 5 टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेंगी और बाकी 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी।
ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़)
रॉबिन उथप्पा (2 करोड़)
डेवोन कॉनवे (1 करोड़)
सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख)
हरि निशांत (20 लाख)
एमएस धोनी (12 करोड़)
अंबति रायडू (6.75 करोड़)
एन जगदीशन (20 लाख)
रवींद्र जडेजा (16 करोड़)
मोईन अली (6 करोड़)
ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़)
शिवम दुबे (4 करोड़)
राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़)
ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़)
मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़)
प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़)
क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़)
भगत वर्मा (20 लाख)
दीपक चाहर (14 करोड़)
केएम आसिफ (20 लाख)
तुषार देशपांडे (20 लाख)
महीश तीक्ष्णा (70 लाख)
सिमरजीत सिंह (20 लाख)
एडम मिल्ने (1.90 करोड़)
मुकेश चौधरी (20 लाख)
टोटल खिलाड़ी: 25
Also Read : IPL 2022 DC Schedule जाने आपकी फेवरेट टीम दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल
Also Read : IPL 2022 RCB Schedule जाने कब – कब है आपकी फेवरेट टीम आरसीबी के मैच