इंडिया न्यूज, जयपुर:
India Equals World Record in T20I Wins : श्री लंका को टी20 सीरीज में तीनों मैच हराकर भारतीय टीम ने अपने जीत के सिलसिले को बराकरार रखा। कहा जाता है कि किसी भी टीम को उसके घर में हराना काफी मुश्किल होता है। वहीं भारतीय टीम को तो घर पर हराना और ज्यादा मुश्किल होता है।
वहीं भारतीय टीम ने इस साल वेस्टइंडिज और श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज को जीत कर इस बात को साबित किया है। भारतीय टीम ने पहले वेस्टइंडिज और हाल ही में श्रीलंका का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया है। इन जीत के साथ भारीतय टीम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं।(India Equals World Record in T20I Wins)
भारत की ये लगातार 12वीं टी20 इंटरनेशनल (T20 International) जीत थी। इस मामले में उसने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था जिसने लगातार 12 मैच जीते थे।
श्रीलंका को तीसरे मैच में हरा भारत ने इस रिकॉर्ड को छू लिया। इसक्रम में भारत ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया (सभी को टी20 विश्व कप में), न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को मात दी। इन सभी को भारत ने तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज में मात दी। (India Equals World Record in T20I Wins)
भारतीय टीम अपने घर में लगातार सीरीज जीतती आ रही है। वह आखिरी बार अपने घर में 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हारी थी। ऑस्ट्रेलिया ने उस समय भारत के दौरे पर 2 टी20 मैच खेले थे।
इन दोनों मैचों में भारत को हार मिली थी। इसके बाद से भारत अपने घर में अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है। इस बीच साउथ अफ्रीका हालांकि भारत के दौर पर टी20 सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा था। 2019-20 में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई थी।(India Equals World Record in T20I Wins )
पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था और फिर भारत ने जीत हासिल की थी। सीरीज का आखिरी मैच हो नहीं सका था इसलिए सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी। लेकिन इसके बाद भारत का विजयी क्रम घर में लगातार जारी है।
इसके बाद से भारत ने अपने घर में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका को 2019-20 में हराया था फिर पिछले साल इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात दी थी और फिर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका को हराया।
श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित घर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनके नाम अब घर में 16 जीत हो गई हैं. मॉर्गन और विलियमसन के नाम 15-15 जीत हैं।(India Equals World Record in T20I Wins)
Also Read : Garena Free Fire Redeem Code Today 1 March 2022