इंडिया न्यूज, जयपुर:
IND vs SL 3rd T20 2022 : भारत और श्री लंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था।
वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला भी आज धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज में दो मैच जीत कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं आखिरी मुकाबला जीत कर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी।
दूसरे टी-20 मैच के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था की हम कल इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम आखिरी टी-20 मैच में टीम में क्या बदलाव कर सकते हैं। हमने पिछली 3 टी-20 सीरीज में कुल 27 खिलाड़ियों को मौके दिए हैं और यह नंबर यहां से आगे ही बढ़ेगा, क्योंकि हम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी कॉम्बिनेशंस को आजमाना चाहते हैं।
अभी टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हे लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, और आखिरी टी-20 में हम उन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। जिनमें रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में भी खेलना है। इसलिए इस बात को मद्देनजर रखते हुए हम खिलाड़ियों को आखिरी टी-20 में मौका देंगे।
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, आवेश खान
दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान),चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू कुमारा
Also Read : Virat Kohli 100th Test Match मोहाली टेस्ट में दर्शकों की एंट्री पर लगा बैन