इंडिया न्यूज, जयपुर:
IND vs SL 1st T20 : भारत और श्री लंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कल खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्री लंका को 62 रन से मात दे दी। इस मैच में श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन के बीच 100 रन से अधिक की साझेदारी हुई।
इसकी मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसाान पर 199 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री लंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी की पहली गेंद पर टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद श्रीलंका की टीम संभल नहीं सकी और 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 62 रनों से जीत लिया।
प्रथम निसानका भुवनेश्वर कि पहली ही बोल पर आउट हो गए। कामिल मिश्रा 13 रन बनाकर रोहित के हाथों में कैच थमा बैठे। जेनिथ लियनेज 11 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर कि गेंद पर सेमसन के हाथों आउट हो गए। दूसरी तरफ दिनेश 10 रन बनाकर रविंद्र की गेंद पर ईशान के हाथों सटम्प हो गए।
दसुन शनाका महज 3 रन बनाए और चहल कि बोल पर भुवनेश्वर को कैच थमा बैठे। चमिका करूणारत्ने 21 रन बनाकर पैविलियन कि ओर चलते बने। श्रीलंका टीम में सबसे ज्यादा रन चरिथ असालंका ने 53 रनों कि नाबाद पारी खेली उनका साथ दुश्मंथा चमीरा ने दिया। (IND vs SL 1st T20)
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 32 गेंदों में 44 रन बनाए जिसमें उन्होंने ने 2 चौके और 1 सिक्स लगाया और लाहीरू कुमारा कि गेंद पर आउट हो गए। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा रन बनाए उन्होंने 55 गेंदों में 89 रन बनाए इस पारी में उन्होंने 10 चौके एवं 3 छक्के लगाए।
वहीं श्रेयश अय्यर ने महज 28 गेंदों पर जबरदस्त नाबाद 57 रन बनाए। उनकि पारी में 5 चौके 2 छककै लगाए। उनका साथ देने आए रविंद्र जडेजा ने महज 4 गेंदें खेली और नाबाद रहे। (IND vs SL 1st T20)
Also Read : IND Women vs NZ Women भारत ने टाला क्लीन स्वीप, न्यूजीलैंड को आखिरी मैच में 6 विकेट से