Sunday, May 19, 2024
Homeट्रेंडिंगInd vs Eng: भारत ने दिया 399 रनों का लक्ष्य, तीसरे दिन...

Ind vs Eng: भारत ने दिया 399 रनों का लक्ष्य, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 67/1

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के दरम्यान खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत  मेजबान टीम ने मेहमान टीम के सामने 399 का लक्ष्य रखा है। इससे पहले टीम इंडिया 255 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। अंग्रेजों की तरफ से जैक क्रॉली 29 रन और रेहान अहमद 9 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

शुभमन गिल का शानदार शतक

भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 147 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और दो छक्के की मदद से 104 रन बनाए। वहीं उनके बाद टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाए उन्होंने 45 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के अलावा यशस्वी जयसवाल 17, कप्तान रोहित शर्मा 13, श्रेयस अय्यर 29, जत पाटीदार 9, विकेटकीपर श्रीकर भरत 6, रविचंद्रन अश्विन 29, कुलदीप यादव 0, जसप्रीत बुमराह 0 और मुकेश कुमार 0 रन

इंग्लैंड की बॉलिंग

वहीं इंगलैंड की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज टॉम हार्टले रहे। उन्होंने अपने 27 ओवर में 77 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा रेहान अहमद को 3, शोएब बशीर को 1 और जेम्स एंडरसन को 2 सफलता मिली।

दोनों टीम का स्क्वॉड

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, सरफराज खान, अवेश खान ,सौरभ कुमार,मुकेश कुमार,ध्रुव जुरेल

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैनियल लॉरेंस , गस एटकिंसन

Also Read: Ind vs Eng: बुमराह का कहर, भारत को मिली जबरदस्त बढ़त, 253 पर सिमटी इंग्लैंड

Also Read: Irfan Pathan: इरफान पठान ने पहली बार दिखाया अपनी पत्नी का चेहरा, Photo Viral

Also Read: Virat Anushka: Virat और Anushka के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, पूर्व कप्तान के दोस्त ने दी जानकारी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular