Monday, May 20, 2024
Homeट्रेंडिंगInd vs Eng: भारतीय बल्लेबाजो की शानदार पारी, दूसरे दिन का खेल...

Ind vs Eng: भारतीय बल्लेबाजो की शानदार पारी, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 421 पर 7 विकेट

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के दरम्यान खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर 421 रन पर 7 विकेट है। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रनव बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। इस तरफ भारत ने अपना पहली पारी में 175 रनों की बढ़त बना ली है।

भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा हैदराबाद टेस्ट का दूसरा दिन, अंग्रेजों पर  हासिल की मजबूत बढ़त | Cricket Times - Hindi

रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी करेत हुए 81 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और दो छक्के जड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल भी उनका साथ निभा रहे हैं। बता दें कि अक्षर 35 रन पर क्रिज पर मौजूद हैं। इससे पहले श्रीकर भरत ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 86 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 35 रन बनाकर रेहान अहमद के शिकार हो गए। भारतीय बल्लेबाजों की अच्छी पारी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकासन पर 421 रन है।

भारतीय बल्लेबाजो की पारी

रोहित शर्मा 24, यशस्वी जायसवाल 80, शुभमन गिल 23, के एल राहुल 86, श्रेयस अय्यर 35, रवींद्र जडेजा 81 रन नाबाद, श्रीकर भरत 41, रविचंद्रन अश्विन 1 और अक्षर पटेल नाबाद 35 रन।

IND vs ENG 1st Test Day 2 Live Score: इंग्लैंड के ख‍िलाफ टीम इंडिया करेगी  'बैजबॉल अटैक', शुरू हुआ दूसरे दिन का खेल - india vs england 1st test 2024  day 2

इंग्लैंड की गेंदबाजी

बता दें कि खेल की शुरूआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा है। इंग्लैंड की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज जो रूट और टॉम हर्ले रहें हैं दोनों ने 2-2 विकेट झटके हैं। वहीं जैक लीच और रेहान अहमद को 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।

Also Read: Virat Kohli Replacement: विराट की जगह रजत पाटीदार की टीम इंडिया में एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे पहले दो मैच

Also Read: Pakistan cricket news: पैसे और विदेशी लीग के लिए बोर्ड से भिड़ रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानें क्यों आया ये संकट

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular