World Cup 2023 IND vs AFG Live Update: बुधवार (11 अक्टूबर) को क्रिकेट विश्व कप मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले भारत ने पांच बार वर्ल्ड कप चैंपियन रही ऑट्रेलिया को धूल चटाई थी। हालांकि भारत को उनके तेज गेंदबाजों के खिलाफ बड़ी चुनौती दी थी।
वहीं, अफगानिस्तान के स्पिनर भारतीय टीम के अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। अफगान के राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे स्पिनर हैं। इधर भारत की तरफ से शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन के कंधों पर बतौर ओपनर रन बनाने का भार होगा।
7वें ओवर की चौथी गेंद में भारत के हाथ एक शानदार सफलता लगी। गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहम जादरान को अपना शिकार बनाया। वहीं, इब्राहम जादरान 22 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि अफगानिस्तान की शुरुआत इस मैच में अच्छी रही। इस वक्त टीम का स्कोर 32 रन है।
भारत ने चौथे ओवर में ही अपना पहला रिव्यू गवा दिया है। अब भारत के बाद सिर्फ एक ही रिव्यू शेष बटा है। इस वक्त अफगानिस्तान का स्कोर 19/0 है
अफगानिस्तान की टीम इस वक्त बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है। टीम के पारी की शुरुआत हमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहम जादरान ने की है।
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारतीय टीम दिल्ली के मैदान में पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। मालूम को कि दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के अच्छी रही है। इस मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।