India News, (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023 Eng vs Sri: विश्व कप के 25वें मुकाबला आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को होगा। ये मुकाबला इंग्लैंड के लिए काफी अहम हो जाता है, क्योंकि उसके पास विश्वकप में अपने अभियान को पटरी पर लाने का अंतिम मौका है। उसकी भिड़ंत टूर्नामेंट में जूझ रही एक अन्य टीम श्रीलंका से है। बता दें कि इंग्लैंड के चार मैच में श्रीलंका के समान दो अंक हैं और वे तालिका में नौवें स्थान पर हैं।
इंग्लैण्ड को लगा दूसरा बड़ा झटका, जो रूट तीन रन के निजी स्कोर पर आउट। मैथ्यूज की थ्रो पर मेंडिस ने किया रनआउट। मलान 28 रन बनाकर आउट। एंजेलो मैथ्यूज ने लिया विकेट। इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 45 रन। श्रीलंका और इंग्लैड के बीच मुकाबले में इंग्लैड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।