India News ( इंडिया न्यूज) World Cup 2023: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए टॉस जीतना बेहद जरूरी था। लेकिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 337 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 244 रन बनाकर सिमट गई। बता दें कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह टारगेट 40 गेंदों में चेज करना था, लेकिन वो इसमें असफल रही और इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।
पहला विकेट: अब्दुल्ला शफीक (0), विकेट- डेविड विली, 0/1
दूसरा विकेट: फखर जमां (1), विकेट- डेविड विली, 10/2
तीसरा विकेट: बाबर आजम (38), विकेट- गस एटकिंसन, 61/3
चौथा विकेट: मोहम्मद रिजवान (36), विकेट- मोईन अली, 100/4
पांचवां विकेट: सऊद शकील (29), विकेट- आदिल राशिद, 126/5
छठा विकेट: इफ्तिखार अहमद (3), विकेट- मोईन अली, 145/6
सातवां विकेट: शादाब खान (4), विकेट- आदिल राशिद, 150/7
आठवां विकेट: आगा सलमान (51), विकेट- डेविड विली, 186/8
नौवा विकेट : शाहीन अफरीदी (25), विकेट – गस एटकिंसन 191/9 दसवां विकेट: हारिस रऊफ (35), विकेट क्रिस वोक्स
पहला विकेट: डेविड मलान (31), विकेट- इफ्तिखार अहमद, 82/1
दूसरा विकेट: जॉनी बेयरस्टो (59), विकेट- हारिस रऊफ, 108/2
तीसरा विकेट: बेन स्टोक्स (84), विकेट- शाहीन आफरीदी, 240/3
चौथा विकेट: जो रूट (60), विकेट- शाहीन आफरीदी, 257/4
पांचवां विकेट: हैरी ब्रूक (30), विकेट- हारिस रऊफ, 302/5
छठवां विकेट: जोस बटलर (27), विकेट- रनआउट, 308/6
सातवां विकेट: मोईन अली (8), विकेट- हारिस रऊफ, 317/7
इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स ने 76 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं जो रूट ने 60, जॉनी बेयरस्टो ने 59 और डेविड मलान ने 31 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हारिस रऊफ ने 3 विकेट झटके जबकि शाहीन शाह आफरीदी और मोहम्मद वसीम ने 2-2 विकेट लिए। तो वहीं इफ्तिखार अहमद को 1 सफलता मिली।
Also Read: Maruti Suzuki Offer: मारुति सुजुकी की तरफ से दिवाली पर यह खास ऑफर, जानें पूरी डिटेल