इंडिया न्यूज, जयपुर
Asia Cup 2022 : इस साल टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ आईपीएम और एशिया कप का भी आयोजना होना है। वहीं एशिया कप का आयोजन श्रीलंका किया जाएगा। यह इस साल 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को एशिया कप की तारीखों का ऐलान किया। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी कि इस बार टूनार्मेंट का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में करवाया जाएगा। टी-20 विश्व कप 2022 से पहले एशिया कप में ही भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा।
भारतीय टीम एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप जीता है। पहली बार एशिया कप का आयोजन 1984 में हुआ था और भारत ने ही पहला एशिया कप खिताब जीता था।
तब से लेकर अब तक भारत एशिया कप का खिताब 7 बार जीत चुका है और इस टूर्नामेंट में भारत का दबदबा कायम है। इस लिट् में भारत के बाद श्रीलंका का नाम आता है, जिसने यह टूर्नामेंट 5 बार जीता है। श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में इस खिताब पर कब्ज़ा किया है।
वहीं पाकिस्तान ने यह टूर्नामेंट महज 2 बार ही जीता है। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में यह टूर्नामेंट जीता है। श्री लंका ने इस टूर्नामेंट में 14 बार भाग लिया है, वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 13 बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया है। (Asia Cup 2022)
इस साल होने वाले एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान यें 5 टीमें सीधे इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी और एक टीम क्वालिफायर मैचेस के जरिये इसमें शामिल होगी। क्वालिफायर मुकाबले यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की टीमों के बीच खेले जाएंगे।
एशिया कप का आयोजन हर 2 साल में 1 बार किया जाता है, लेकिन 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसे रद्द कर दिया था। इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट को जून 2021 में करवाने का निर्णय लिया था, लेकिन कोविड ने एसीसी के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
AGM Update: The ACC Members unanimously decided that the tenure of Mr. @JayShah as ACC President and that of the Executive Board along with its Committees will continue until the 2024 AGM @BCCI @TheRealPCB @BCBtigers @ACBofficials @ThakurArunS pic.twitter.com/ah8FKIQ7D4
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 19, 2022
एशिया कप के अलावा एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में जय शाह को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया गया। बीसीसीआई सचिव जय शाह का एसीसी के प्रेसिडेंट के रूप में कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
वहीं ओमान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पंकज खिमजी को एसीसी का उपाध्यक्ष और मलेशिया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महिंदा वल्लीपुरम को एसीसी की डेवलपमेंट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कोलंबो में शनिवार को हुई एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग में यह फैसला लिया गया। (Asia Cup 2022)
Also Read : IPL 2022 Punjab Kings Schedule जाने आपकी फेवरेट टीम पंजाब किंग्स का पूरा शेड्यूल