इंडिया न्यूज़, Asia Cup 2022 PAK vs AFG: एशिया कप 2022 में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा। जहां पाकिस्तान इस मैच को जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वहीं अफगानिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकितान टीम भारत को हराकर यह तक पहुंची है। पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
वहीं अफगानिस्तान की टीम को अपने सुपर 4 के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें श्रीलंका के सामने 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसलिए आज का मैच अफगानिस्तान के लिए करो या मरो मैच है। अगर आज अफगानिस्तान की टीम हारती है, तो वह भी भारत की तरह एशिया कप 2022 से बाहर हो जाएगी।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम आज ही फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। आज का मैच जीतते ही पाकिस्तान की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाएगी। इस मैच का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी
ये भी पढ़ें : Garena Free Fire Max Redeem Code Today 6 September 2022