इंडिया न्यूज, उदयपुर:
21st National Para Swimming Championship 2022 : राज्यस्थान के उदयपुर में 25 मार्च से नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। यह चैम्पियनशिप 25 से 27 मार्च तक चलेगी। यह 21वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप होगी। इस चैंपियनशिप में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले 400 से अधिक तैराक हिस्सा लेगें। बता दें कि राज्य पैरा स्पोर्ट एसोसिएशन राज्य पैरा तैराकी चैंपियनशिप आयोजित करके नेशनल प्रतियोगिता के लिए तैराकों का चयन करती है।
यह चैंपियनशिप तीन दिन चलने वाली है। वहीं इस प्रतियोगिता में तीन आयु समूह होगें। इनमें सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में लगभग 400 पैरा तैराक शामिल होगें। इनमें 300 पुरुष और 100 महिला तैराक शामिल होगें। वहीं इन सभी पैरा तैराकों को विकलांगता के तीन मुख्य प्रकार समूहों में शामिल किया जाएगा। इनमें शारीरिक हानि (पीआई), दृश्य हानि (वीआई) और बौद्धिक हानि (डबल आई) वर्ग होंगे।
इससे पहले भी राज्यस्थान के उदयपुर में यह प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी है। इससे पहले साल 2017 में प्रथम बार राष्ट्रीय पैरा-स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। उस साल 18 राज्यों के पैरा तैराकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी। (21st National Para Swimming Championship 2022)
Also Read : IPL 2022 RCB Schedule जाने कब – कब है आपकी फेवरेट टीम आरसीबी के मैच