India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan, Rajasthan: राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर में तस्करी के जरिए ले जाए जा रहे ऊंटों के मामले का खुलासा होने के बाद जिले के रतनगढ़ इलाके में ऊंटों की तस्करी का एक बड़ा खुलासा हुआ है। रतनगढ़ पुलिस ने स्मगलिंग करके ले जाए जा रहे ट्रक में भरे 14 ऊंट जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान में रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंटों पर संकट अभी टला नहीं है। यहां ऊंटों की तस्करी का धंधा अभी भी जोरों से चल रहा है। स्मगल करके इन्हें उत्तरप्रदेश सहित बांग्लादेश के बूचड़खानों भेजा जा रहा है। इसी बीच राजस्थान के चूरू से ऊंटों की स्मगलिंग का मामला सामने आया है। जहां सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पूछताछ में पाया कि ऊंटों को हनुमानगढ़ से अलवर होते हुए उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई गोरक्षा दल की सूचना पर की गई।
इस दौरान ट्रक में 14 ऊंट बुरी तरह से भरे मिले। पुलिस ने ऊंटों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले से ट्रक में 14 ऊंट भरकर हरियाणा का रहने वाला समुन औरखलासी अंसार बूचड़खाने की तरफ जा रहे थे। इसी बीच गोरक्षक दल को ऊंटों की तस्करी के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। सूचना पर पुलिस ने मेगा हाइवे पर हुडेरा फांटा के पास पहुंचकर चेकिंग की। और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें-Rajasthan School Lecturers Post: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में होगी बंपर भर्ती
ये भी पढ़ें-Holi Tips: होली खेलने से पहले कर लें ये काम, 2 मिनट में उतर जाएगा पक्का रंग
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…