India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Road Accident: राजस्थान के दौसा में एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आ रहा है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे लोगों को कुचल डाला। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 8 लोग घायल हो गए।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान के दौसा जिले में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। हादसे में छह साल की लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। यह घटना गुरुवार देर रात महवा कस्बे में हुई जब झुग्गी बस्ती में रहने वाले पीड़ित एक सरकारी स्कूल के पास सड़क किनारे सो रहे थे।
महवा पुलिस स्टेशन के एसआई अजय सिंह ने बताया कि घटना में राजू (50), उसकी मां (70) और परी (6) की मौत हो गई। हादसे में घायल आठ में से दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई और छह की हालत गंभीर होने पर आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कार जब्त कर ली गई है। फरार चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है
ये भी पढ़ें-