Monday, May 20, 2024
Homeराजस्थानRajasthan News: नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, जानें पूरा...

Rajasthan News: नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, जानें पूरा मामला

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के पास परवन नदी में नहाने पहुंचे 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आ रहा है। डूबने वाले 3 बच्चे आपस में भाई-बहन बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चे वहां होली खेलने बाद नहाने पहुंचे थे।

क्या है मामला

मामला राजस्थान के कोटा जिले के उमरड़ा गांव के बपावर थाना क्षेत्र का है। यहां परवन नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बपावर थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि बच्चों के माता-पिता मजदूरी करने गए थे। इसी बीच होली खेलने के बाद तीनों बच्चे नहाने के लिए नदी के पास पहुंचे। नदी गांव से आधा किलोमीटर दूर है, जहां कोई नहाने भी नहीं जाता। जिस वजह से इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला।

नदी के पास मिले कपड़े

जब काफी देर तक बच्चे नहीं मिले तो परिवार वालों ने उन्हे ढूढ़ना शुरू किया। जब वे नदी के पास पहुंचे तो वहां बच्चों की चप्पल और कपड़े पड़े मिले। बाद में गांव के लोगों ने बच्चों के शव को बाहर निकाला। तीनों बच्चों के शव को निकाल कर बपावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular