India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग हुई। इन सीटों में बाड़मेर, बांसवाड़ा, झालावाड़-बारां, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर और जालौर शामिल हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चले। दूसरे चरण में 64.6 फीसदी वोटिंग हुई।
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर शुक्रवार को 64.6 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां बाड़मेर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 74.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि टोंक-सवाई माधोपुर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 56.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
राजस्थान की 13 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 59.19% वोटिंग हुई। राजस्थान में सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर में 69.79 फीसदी हुआ। वहीं सबसे कम पाली में 51.75% वोटिंग हुई।
राजस्थान की 13 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक बाड़मेर में सबसे ज्यादा 59.71 फीसदी, बांसवाड़ा में 60.01 फीसदी, झालावाड़-बारां में 56.12 फीसदी, कोटा में 54.78 फीसदी, उदयपुर में 51.60 फीसदी, चित्तौड़गढ़ में 51.71 फीसदी, राजसमंद में 43.94 फीसदी, टोंक-सवाई माधोपुर में 42.61 फीसदी, जोधपुर में 50.00 फीसदी, पाली में 44.27 फीसदी, भीलवाड़ा में 45.39 फीसदी, अजमेर में 43.28 फीसदी और जालौर में 49.85 फीसदी वोटिंग हुई।
राजस्थान की 13 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 50.27% वोटिंग हुई। राजस्थान में सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर में 59.71% हुआ।
डूंगरपुर के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की चार पीढ़ियों के कुल 33 मतदाता एक साथ मतदान करने आए।
पूर्व मंत्री विधायक शांति धारीवाल अपने परिवार के साथ वोटिंग करने पहुंचे। इस बीच पूर्व मंत्री धारीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा आ गया है। हर तरफ कांग्रेस का माहौल दिख रहा है।
राजस्थान के बाड़मेर में सबसे ज्यादा 47 फीसदी, बांसवाड़ा में 46.53 फीसदी, झालावाड़-बारां में 44.20 फीसदी, कोटा में 42.51 फीसदी, उदयपुर में 41.32 फीसदी, चित्तौड़गढ़ में 40.50 फीसदी, राजसमंद में 36.88 फीसदी, टोंक-सवाई माधोपुर में 34.64 फीसदी, जोधपुर में 39.90 फीसदी, पाली में 36.59 फीसदी, भीलवाड़ा में 37.01 फीसदी, अजमेर में 35.77 फीसदी और जालौर में 41.47 फीसदी वोटिंग हुई।
राजस्थान की 13 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 40.39 फीसदी वोटिंग हुई। राजस्थान में सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर में हुआ।
अभूतपूर्व लोकसभा चुनाव में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मनाही के बावजूद मतदाता वोटिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन ले जा रहे हैं.
टोंक के निवाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर हलचल बढ़ रही है. इस दौरान दूल्हे ने ढाणी जमात स्कूल में वोट डाला. दूल्हे को वोट करते देख लोगों ने दूल्हे के साथ फोटो भी खिंचवाई. वहीं, मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की भारी मौजूदगी देखी जा रही है.
उदयपुर के झाड़ोल में आदिवासी ग्रामीण महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान के लिए मातृत्व अवकाश दिया गया। 24 घंटे पहले ही पीएचसी ढिमरी में डिलीवरी हुई थी। झाड़ोल के खरड़िया मतदान केंद्र पर सभी मतदान करें।
13 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.84 प्रतिशत मतदान
झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र के केसरपुरा गांव के ग्रामीणों ने पीने के पानी की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. सुबह से एक भी ग्रामीण मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचा है. ग्रामीण गांव की चौपाल पर जुट गए हैं और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके गांव में पीने का पानी नहीं आएगा, वे वोट नहीं देंगे.
भीलवाड़ा में ट्रांसजेंडरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया।
जालोर के भाग संख्या 40 सांकड़ में मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान के बाद पिता, पुत्र और पोती ने एक साथ सेल्फी ली।
केकड़ी में 105 साल की दाखा देवी ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. उन्होंने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 54 खंडरा गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने सुमेरपुर के आश्रय स्थल बस स्टैंड रोड स्थित बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राजस्थान न्यूज़ लाइव: 3 पीढ़ियों के मतदाताओं ने एक साथ किया मतदान
अजमेर के केकड़ी में 3 पीढ़ियों के मतदाताओं ने एक साथ मतदान किया। 93 वर्षीय रामरतन न्याति और उनकी पत्नी 90 वर्षीय शांति देवी न्याति ने बूथ संख्या 147 पर मतदान किया. उनके साथ बेटे और पोते ने भी मतदान किया.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 लाइव: बारां के किशनगंज के आदर्श बूथ पर हुआ बॉस थूनी सहरिया माइम डांस.
कोटा के ब्रजराज पुरा और चितौड़ा के नोहरा मतदान केंद्रों पर मॉक पोल के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई. सुबह 7 बजे जब वोटिंग शुरू हुई तो वार्ड 34 के बूथ नंबर 90 पर ईवीएम में नंबर 1 दबाएं. भले ही नंबर 2 का वोट नंबर 6 पर जा रहा हो. मौके पर मौजूद राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंटों ने ईवीएम की जांच की थी. गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत ईवीएम बदल दी गई।
बारां के हरनावदाशाहजी में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने आई एक महिला को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पालने में झुलाती नजर आईं.
नागौर के डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने डाला वोट.
किशनगढ़ में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है. किशनगढ़ विधानसभा के बूथों पर भारी भीड़ दिख रही है. लोकतंत्र के महापर्व पर महिलाओं में भी जबरदस्त उत्साह दिखा. मतदान केंद्र के बाहर महिला मतदाताओं की कतार लगी हुई है.
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के इंद्रा विहार में मतदान किया. नागर अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की.
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के मंडवाड़ा देव बूथ संख्या 135 से सुरक्षाकर्मियों द्वारा मतदाताओं से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान लोगों को कतार में ठीक से खड़े होने के लिए कहा गया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को देखकर मतदाता चौंक गये. मतदाताओं ने कुछ देर तक मतदान का बहिष्कार किया था. हालांकि पुलिस की समझाइश और सुरक्षाकर्मियों को वहां से हटाने के बाद मतदान दोबारा शुरू हुआ.
अजमेर के बिजयनगर नगर पालिका क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कृषि मंडी के सामने वितरित होने वाली सरस डेयरी की छाछ की थैली अब वितरित नहीं की जा रही है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी सरस डेयरी के अध्यक्ष हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. वोटिंग के बाद सीपी जोशी ने कहा- वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह है. जोशी ने मतदाताओं से देशहित में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से देश का सर्वांगीण विकास हो सकता है और देश मजबूत बन सकता है…
झालावाड़-बारां से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने बटावदा विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.
राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024: मांडलगढ़ के होदा गांव के मतदान केंद्र संख्या 151 पर महिला सुरक्षाकर्मी की लापरवाही सामने आई है. वह ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन चलाने में व्यस्त दिखीं। जबकि मतदाता बेरोकटोक वोट देने के लिए बूथ के अंदर आ रहे थे.
डूंगरपुर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. डूंगरपुर जिले की उदयपुर और बांसवाड़ा लोकसभा सीटों के लिए 1026 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जहां 10 लाख 69 हजार से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे. गर्मी का मौसम होने के कारण मतदाता सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचे और वोट डाला. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ बढ़ती जायेगी. वहीं, मतदान को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने अपने गांव सिरोही जिले के वडेली गांव स्थित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया.
आदर्श मतदान केंद्र सूरजपोल में आकर्षक व्यवस्थाएं की गई हैं. बच्चों के खेलने का क्षेत्र, सेल्फी प्वाइंट, हेल्प डेस्क बनाया गया है। पूरे मतदान केंद्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
टोंक के 1134 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज 11 लाख 22 हजार 195 मतदाता वोट डालेंगे.
चौहटन में बूथ संख्या 34 और 35 पर वीवीपैट मशीन के काम नहीं करने के कारण मतदान प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो सकी, जिसके कारण बूथ पर लंबी कतारें लग गईं. मतदान दल के कर्मी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दुरुस्त करने में जुटे हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और नाथद्वारा विधायक अपनी पत्नी और राजसमंद प्रत्याशी महिमा सिंह के साथ मेवाड़ के विश्व राशि उदयपुर के राजकीय जगदीश चौक बालिका माध्यमिक विद्यालय में मतदान करने पहुंचे. विश्व राज और महिमा सिंह ने लोगों के साथ लाइन में खड़े होकर वोट डाला. इस मौके पर राजसमंद प्रत्याशी महिमा सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से अपार समर्थन मिलने का दावा किया. महिमा सिंह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आईं. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील भी की.
पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने 7 बजे बूथ संख्या 81ए पर वोट डाला. बोहरा ने जनवतराज जीतमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केरिया के बूथ संख्या 81ए पर मतदान किया. उन्होंने कहा कि जो पहले वोट करेगा, वही प्रथम रहेगा, प्रथम रहेगा…
07:18 AM,Apr 26 2024
सिरोही जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
06:58 AM,Apr 26 2024
बीजेपी के बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय मतदान से पहले मंदिर पहुंचे और भगवान भैरव जी की विशेष पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए।
06:55 AM,Apr 26 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान होगा. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी है. 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. बाड़मेर बालोतरा के 20 लाख मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
06: 48 AM,Apr 26 2024
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी सीपी जोशी सुबह 7.15 बजे सेंती स्थित सामुदायिक भवन बूथ केंद्र संख्या 147 पर मतदान करेंगे. मतदान से पहले शाम 6.15 बजे श्री कृष्णधाम सांवलिया मंदिर जाएंगे.
06:15 AM,Apr 26 2024
राजस्थान में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 85 हजार पुलिस के अधिकारी और जवान जैनात किए गए हैं। साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कंपनियां एवं होमगार्ड के 18 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।
06:00 AM,Apr 26 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर आज सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए 28,758 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर दो करोड़ 80 लाख 51 हजार 562 मतदाता मतदान करेंगे।
Also Read:
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…