India News Rajasthan (इंडिया न्यूज),Rajasthan Exams: कर्मचारी चयन बोर्ड (Staff Selection Board) की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। अभ्यर्थियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर इलेक्शन कमीशन ने 7 भर्तियों के परिणाम सहित अन्य सभी परिणामों को जारी करने की परमिशन दे दी है।
इस आदेश से युवा बेरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी. बोर्ड की इन 7 भर्तियों में करीब 7 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि मई के अंत तक नतीजे जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. राजस्थान में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद से बेरोजगार उम्मीदवार लगातार परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने नतीजे जारी करने की अनुमति के लिए सरकार को पत्र लिखा था. इसके बाद राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से नतीजे जारी करने की इजाजत मांगी थी. मंगलवार को चुनाव आयोग ने सरकार को इसकी इजाजत दे दी है. जिसके बाद जल्द ही रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इस मामले को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पूर्व अध्यक्ष उपेन यादव के मुताबिक बेरोजगार अभ्यर्थी लगातार परिणाम की मांग कर रहे थे. सरकार ने इसका संज्ञान लिया है. जल्द ही रिजल्ट की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया जाएगा. बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि जैसे ही हमें अनुमति पत्र मिलेगा, हम प्रक्रिया शुरू कर देंगे.
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड की 7वीं भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसमें सूचना सहायक के 2730 पद, एएनएम-2058 पद, जीएनएम-1588, कृषि पर्यवेक्षक-430, कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व-5388, कंप्यूटर-583 और सीएचओ के 4494 पदों का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
Also Read:
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…