India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड का है। यहां देर रात एक ट्रॉली पलटने से करीब 20 बच्चे और तीन महिलाएं घायल हो गईं। ट्रॉली में 40 से ज्यादा लोग सवार थे और सभी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां तीन महिलाओं और आठ बच्चों को भर्ती किया गया। बाकी प्राथमिक उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नया खेड़ा निवासी नंदलाल मीना का परिवार ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपनी मौसी के घर ममेरा जा रहा था। ट्रैक्टर ट्रॉली में 40 से ज्यादा लोग बैठे थे जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चे और महिलाएं थीं। देर रात अरनोद उपखंड के फरेड़ी फांटे के पास सड़क पर एक जानवर को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रॉली पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल लाया गया। हादसे में 20 बच्चे और तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें से तीन महिलाओं और आठ बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाकी का प्राथमिक उपचार चल रहा है।
Also Read: