Sunday, July 7, 2024
HomeकोटाLok Sabha Speaker Om Birla : यूक्रेन में फंसे कोटा के छात्रों...

Lok Sabha Speaker Om Birla : यूक्रेन में फंसे कोटा के छात्रों के परिजनों से मिलकर किया आश्वस्त

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, कोटा:

Lok Sabha Speaker Om Birla : कोटा दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(Lok Sabha Speaker Om Birla) ने आज यूक्रेन में फंसे छात्रो के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उनको केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान बिरला सबसे पहले दादाबाड़ी निवासी अर्पित शर्मा के घर पहुंचे जहां पर बिरला ने अर्पित के माता-पिता और भाई से मुलाकात कर वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। बिरला ने कहा की परिजनों से लगातार अर्पित संपर्क में है वो अभी एक होटल में रूका हुआ है और वहां से उसको दिल्ली लाया जाएगा।

सभी स्टूडेंट्स को लाया जाए भारत वापस : Lok Sabha Speaker Om Birla

युद्ध के हालात बिगड़ने लगे है सरकार लगातार अपने मंत्रियों को विदेश मंत्रालय से संपर्क में है। हमारी कोशिश है जल्द से जल्द सभी स्टूडेंट्स को भारत वापस लाया जाए। वहीं अर्पित के भाई अंकित शर्मा ने कहा की वो अभी सेफ जोन में है। अर्पित से लगातार बातचीत की जा रही है। अर्पित के साथ 45 स्टूडेंट्स सुरक्षित स्लोवाकिया पहुंच चुके है अब सरकार से यहीं गुजारिश है फ्लाइट जल्द से जल्द वहां पहुंचे और अर्पित के साथ अन्य छात्रों को लेकर भारत वापस आ जाए।

Also Read : Operation Vayu Shakti 2022 युद्धाभ्यास में राफेल पर रहेगी सबकी नजर

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular