Sunday, July 7, 2024
HomeकोटाKota News दूध डेयरी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Kota News दूध डेयरी में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, कोटा:

Kota News : सुकेत कस्बे के टँकी तिराहे पर स्थित जम जम दूध डेयरी में देर रात अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। दुकान से धुआं निकलते देख आसपास के लोगो ने दुकान मालिक को फोन किया, उसके बाद जैसे दुकान के दरवाजे खोले गए तो आग की लपटें दुकान को घेरे हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग इतनी भयानक थी कि दुकान के शटर तक हम लोगो ने मोटे कपड़ो की मदद से खोले। इस दौरान कई बार दमकल 101 पर फोन किया लेकिन दमकल मोके पर नही पहूंच पाई। मोके पर मौजूद लोगों ने ही कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।

मशीनरी से लेकर खाने पीने का सामान जलकर खाक (Kota News)

दुकान मालिक ने बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए उसके बाद आधे घण्टे बाद ही लोगो से आग की सूचना मिली दुकान पर पहुचे तो दुकान आग का आग का गोला बनी हुई थी। जैसे तैसे आग बुझाई दुकान में 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

मशीनरी से लेकर खाने पीने के आयटम सभी खाक हो गए आग की लपटों से छत की पट्टियां तक टूट गई। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो पाया है, लेकिन जिस तरह से उपकरण जल रहे थे तो उससे हो सकता है कि शॉट सर्किट ही इसकी वजह रही हो।

Also Read : Gang Rape in Alwar अलवर में नाबालिग से गैंगरेप, जयपुर अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular