Saturday, July 27, 2024
HomeजोधपुरRajasthan: लापरवाही से बनी जान पर बात, बस हादसे में 30 घायल

Rajasthan: लापरवाही से बनी जान पर बात, बस हादसे में 30 घायल

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजस्थान के मेहंदीपुर इलाके से गुज़र रही बस हादसे का शिकार हुई। बस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हुए जिन्हें फ़ौरन अस्पताल भर्ती कराया गया।

राजस्थान के मेहंदीपुर थाना क्षेत्र से गुज़र रही बस नेशनल हाईवे-21 पर स्थित अंतरहेड़ा के पास पलट गयी। बस में कई यात्री मौजूद थे जो चार धाम की यात्रा से वापस लौट रहे थे। बस पलटने से 30 यात्री घायल हो गए हालाँकि किसी की जान नहीं गयी। उन्हें पुलिस ने सिकराय में भर्ती कराया है जिनमें से 17 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तीन गंभीर घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल से जयपुर भेज दिया गया है। बस हादसे में घायल लोगों को आस-पास के नागरिकों ने घटनासरथल से बाहर निकलना शुरू कर दिया था। साथ ही उन्होंने बालाजी थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

लापरवाही से हुआ हादसा

हेड कांस्टेबल ने बतया की यात्री चार धाम की यात्रा के बाद गुरुवार को वृन्दावन में रुके थे जहाँ से देर रात वे भीलवाड़ा लौट रहे थे। रात करीब २ बजे वे नेशनल हाईवे- 21 पर स्थित अंतरहेड़ा के पास पहुंचे उसी समय बस चालक की लापरवाही से बस अनितंत्रित होकर 10 फ़ीट नीचे खाई में पलट गयी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी जिसे सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और सबकी मदद की।

घयल 17 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल भेजा गया

ड्यूटी अधिकारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर घायल जमना लाल (60) पुत्र रामलाल सुथार, प्रेम देवी (60) पत्नी रामप्रसाद सुथार, सुगनी देवी (60) पत्नी मोहन, गुमान देवी (55) पत्नी भोजराज गुर्जर, बरदीशंकर शर्मा (65) पुत्र घियालाल शर्मा, संगीता (17) पुत्री जमुना लाल, बादाम देवी (60) पत्नी नारायण कुमावत, सीतादेवी (35) पत्नी दिनेश कुमार, बबली (58), बिना देवी (40) पुष्प देवी, भैरू लाल (61), फूल देवी पत्नी नारायण,गोपाल (62) पुत्र मिश्रीलाल, अनूप देवी और अन्य सभी जिला भीलवाड़ा निवासी को सिकराय से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

 

Also Read: 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular